Honda H'Ness CB 350 की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, रॉयल एनफील्ड क्लासिक से है सीधा मुकाबला

10/23/2020 4:09:23 PM

ऑटो डैस्क: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने रेट्रो स्टाइलिंग मोटरसाइकिल H'Ness CB350 की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। इस मोटरसाइकिल को जिन ग्राहकों ने सबसे पहले बुक किया था, वे अब इस मोटरसाइकिल की राइड का मजा इस त्योहारी सीज़न में उठा सकेंगे। होंडा इस रेट्रो स्टाइल वाले CB350 मोटरसाइकिल को होंडा के बिगविंग नेटवर्क के जरिए बेच रही है। इस प्रीमियम मोटरसाइकिल को आप 5000 रुपये की टोकन राशि देकर चाहें तो बुक कर सकते हैं।

इसके DLX वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये और DLX Pro वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम गुरुग्राम, हरियाणा) रखी गई है। भारतीय बाजार में होंडा हाइनेस CB 350 का रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा मोटरसाइकिल्स और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी मोटरसाइकिलों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

इंजन

Honda H'Ness CB350 में 348cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन लगा है जिसे कि 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 20.8 hp की पावर और 30 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

चुनिंदा फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Honda H'ness CB350 में ब्लूटुथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। आप अपने स्मार्टफोन को इसके मीटर के साथ कनैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बैटरी हैल्थ मॉनिटर, ऑल LED लाइटनिंग सिस्टम और वॉयस कंट्रोल सिस्टम की भी सुविधा इसमें मिलती है। डुअल हॉर्न इसमें कंपनी से ही लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static