भारत में Honda Grazia की लांचिंग डेट का हुआ खुलासा

2017-11-02T11:46:57.403

जालंधर- भारतीय बाजार में होंडा के नए प्रीमियम स्कूटर Grazia की लांचिग डेट का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस नए स्कूटर को 8 नवंबर, 2017 को भारत में लांच करेगी। वहीं होंडा ने पहले से ही ग्रासिया की बुकिंग शुरू कर चुका है। अगर आप भी स्कूटर को बुक कराना चाहते हैं तो देश के किसी भी होंडा डीलरशिप पर 2,000 रुपए की टोकन राशि देखर इसे बुक कर सकते हैं। 

होंडा ग्रासिया

कंपनी ने नए स्कूटर में 124.9 सीसी का इंजन दिया है जो 8.52 बीएचपी की पावर पर 10.54 एनएम का टॉर्क जनरेट है। नई ग्रासिया का डिजाइन पूरी तरह से नया है होंडा ग्रासिया को एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिला है। 

दावा किया जा रहा है कि मार्केट में होंडा 'ग्रासिया' का मुकाबला सुजुकी ऐक्सस 125, वेस्पा वीएक्स 125 और महिंद्रा गस्टो 125 से होगा और इसकी कीमत 65 हजार के आसपास हो सकती है। बता दे कि इस स्कूटर की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।

Punjab Kesari