Honda भारत लाएगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में चलेगी 280 किलोमीटर

8/28/2020 2:04:56 PM

ऑटो डैस्क: बीते कुछ समय से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है। हुंडई और टाटा भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर चुकी हैं अब खबर है कि होंडा भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Honda e को लॉन्च करने वाली है। यह एक छोटी हैचबैक कार होगी जिसे कि खास तौर पर सिटी ड्राइविंग के लिए ही बनाया गया है। आकार में छोटी होने के बावजूद इस कार में बेस्ट इन क्लास फीचर्स दिए गए होंगे। होंडा की यह कार एक बार फुल चार्ज होकर 280 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

इस कार में नहीं मिलेंगे साइड व्यू मिरर्स

होंडा ने इस कार में साइड व्यू मिरर देने की बजाए इंटीरियर डिस्प्ले को शामिल किया है, जोकि कैमरों की मदद से आपके पीछे आने वाली गाड़ियों को इंटीरियर में मौजूद डिस्प्ले पर शो करेगी।

इतनी हो सकती है कीमत

Honda e की कीमत लगभग 33,000 यूरो (39,000 डॉलर या 29 लाख रुपये) होगी। यह कार भारतीय ग्राहकों के हिसाब से महंगी है, क्योंकि भारत में इस वक्त भी 10 लाख से 23 लाख के बीच इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं।

Hitesh