Honda ने लॉन्च किया बेहद पावरफुल Forza 350 मैक्सी स्कूटर, कार जैसे मिले फीचर्स

7/18/2020 1:02:01 PM

ऑटो डैस्क: होंडा ने अपने नए मैक्सी स्कूटर फोरजा 350 को लॉन्च कर दिया है। इसे 4.16 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। कंपनी इसे दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड व टूर में उपलब्ध करेगी जिनमें से टूर वेरिएंट की कीमत 4.35 लाख रुपये रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी इस स्कूटर को सबसे पहले थाईलैंड के बाजार में उपलब्ध करेगी।

PunjabKesari

इलेक्ट्रिकली एडस्टेबल विंडस्क्रीन

इस स्कूटर में कंपनी ने एक खास फीचर इलेक्ट्रिकली एडस्टेबल विंडस्क्रीन दी है जिसे कि आप 150 मिलीमीटर तक ऊपर की तरफ कर सकते हैं। इसमें LED लाइट्स, की-लेस इग्निशन, डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्कूटर के फ्रंट ऐपरन में USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस ऐपरन में फोन रखने की जगह है, साथ ही एक पानी की बोतल भी रखी जा सकती है।

PunjabKesari

मैक्सी स्कूटर में मिलेगी बहुत सी स्पेस

इस मैक्सी स्कूटर की लंबी सीट के नीचे भी कंपनी ने बहुत बड़ी स्पेस दी है, जहां दो हेलमेट बहुत ही आराम से रखे जा सकते हैं।

PunjabKesari

दो इंजन ऑप्शन्स

कंपनी ने फोरजा 300 में 279 सीसी का इंजन लगाया है जो 7,000 आरपीएम पर 24.7 बीएचपी की पॉवर व 27.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे मॉडल होंडा फोरजा 350 में कंपनी ने 329.6 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया है। फिलहाल इस मॉडल की पावर और टार्क का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static