Honda के प्लांट्स पर हुआ साइबर अटैक, भारत और ब्राजील में कामकाज ठप

6/10/2020 4:47:03 PM

ऑटो डैस्क: जापान की कार निर्माता कंपनी Honda के प्लांट्स पर साइबर अटैक हुआ है जिस वजह से भारत, तुर्की और ब्राजील के प्लांट्स में कामकाज ठप हो गया है। यह साइबर हमला इसी सप्ताह की शुरुआत में Honda के इंटरनल सर्वर पर हुआ है जहां से कंपनी के सभी सिस्टम्स में एक वायरस फैलाया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी के एक प्रवक्ता ने AFP को दी है।

कुल 11 प्लांट्स को बनाया गया निशाना

भारत और ब्राजील में होंडा का मोटरसाइकिल प्लांट और तुर्की में होंडा का कार प्लांट इस हमले का शिकार हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक होंडा के 11 प्लांट्स को हैकर्स ने निशाना बनाया है जिनमें से पांच प्लांट अमेरिका में हैं। प्रवक्ता ने बताया कि "होंडा के कारोबार पर विश्व स्तर पर इस साइबर अटैक से सीमित प्रभाव पड़ेगा, फिलहाल कंपनी मामले की जांच कर रही है।"

कंपनी को लगा दोहरा झटका

आपको बता दें कि होंडा सहित अन्य कार निर्माता कंपनियां वैसे ही कोरोना महामारी के कारण बिक्री में मंदी की मार को झेल रही हैं। ऐसे में इस साइबर अटैक से कंपनी को दोहरा झटका लगा है। लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस बात से साइबर पुलिस और साइबर एक्सपर्ट दोनों सहमत हैं।

Hitesh