भारत में Honda City ZX MT पेट्रोल वेरियंट लांच, जानें कीमत और फीचर्स

1/12/2019 10:16:27 AM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में सेडान कार सिटी का नया पेट्रोल वेरिएंट ZX लांच कर दिया है। इससे पहले टॉप-स्पेक होंडा सिटी ZX पेट्रोल सिर्फ सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं अब कंपनी ने इस टॉप मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया है। मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा होंडा सिटी को दो नए एक्सटीरियर पेंट स्कीम भी दिया गया है जिसमें रेडिएंट रेड मेटैलिक और लुनार सिल्वर मेटेलैकि शामिल है। ये दोनों नए कलर होंडा सिटी के सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके अलावा होंडा ने इसके सभी वेरिएंट में रियर पार्किंग सेंसर भी जोड़ा है। बता दें कि नए होंडा सिटी ZX MT वेरिएंट की कीमत 12.75 लाख रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है।

इंजन 

होंडा सिटी कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें SV, V, VX और ZX शामिल है। सभी चार वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प के साथ आएंगे। इसमें लगा 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 117 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन 99 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ आता है। वहीं हाइयर स्पेक पेट्रोल वेरिएंट (V, VX और ZX) में 6-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है जो कि पैडल शिफ्टर के साथ आता है।

फीचर्स 

इसमें लगे हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप, रियर कॉम्बी-लाइट, लाइसेंस प्लेट लैम्प और ट्रंक-लिड स्पॉइलर लाइट्स सभी फुली एलईडी हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक हेडलैंप, R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक रेन-सेंसिंग वाइपर्स, हेडलैंप ऑटो-ऑफ टाइमर, 6.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग शामिल हैं।

Jeevan