Honda City Hybrid e:HEV से उठा पर्दा, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

4/14/2022 5:10:26 PM

ऑटो डेस्क. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद  Honda City Hybrid e:HEV से पर्दा उठ गया है। कार मई 2022 को लॉन्च की जाएगी। ये कार भारत की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक हाइब्रिड है। कंपनी ने कार की बुकिंग शुरू कर दी है। होंडा सिटी हाइब्रिड अब देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड-साइज सेडान कार बन गई है। होंडा सिटी हाइब्रिड एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 


बिजली और पेट्रोल दोनों से चलेगी

Honda City Hybrid e:HEV में एक वास्तविक हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह कार प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चलने में सक्षम है। होंडा सिटी हाइब्रिड इंटरनल कंब्शन इंजन के साथ भी चलाई जा सकती है। नई Honda City Hybrid सिर्फ एक वैरिएंट ZX में मौजूद है, जो सबसे टॉप ट्रिम होगा। 


होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री ताकुया त्सुमुरा ने कहा- 'यह हमारे लिए एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम अपनी फ्लैगशिप मॉडल, न्यू सिटी ई: एचईवी के साथ भारत में अपनी नए युग की इलेक्ट्रिफिकेशन यात्रा शुरू कर रहे हैं। भारत सरकार परिवहन से जुड़ी पर्यावरण और सुरक्षा की समस्या पर ध्यान देने के साथ-साथ मेक इन इंडिया पर जोर दे रही है। सरकार की सोच को पूरा करने की दिशा में होंडा के आधुनिक उत्पाद को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी और संतुष्टि मिल रही है। भारतीय ग्राहक एक ऐसी कार की तलाश में है जो तकनीकी, सुरक्षा और फीचर्स का एक बेहतरीन मिश्रण हो। सिटी ई:एचईवी, होंडा सेंसिंग के बेजोड़ सुरक्षा मानकों और होंडा कनेक्ट के अविश्वसनीय फीचर्स के साथ-साथ हाइब्रिड तकनीक की टिकाऊ पावर को पेश करती है। यह सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार निश्चित रूप से एक गेम चेंजर साबित होगी और इलेक्ट्रिफाइड फ्यूचर की ओर मौजूदा तकनीकी बदलाव के चरण में सबसे व्यावहारिक समाधान साबित होगी।'


इंजन, माइलेज और स्पीड


Honda City Hybrid में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क जेनरेट करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन जनरेटर के रूप में काम करता है। यह प्योर ईवी मोड या आईसीई मोड पर भी चल सकता है, जिसे कंप्यूटर ऑटोमैटिक रूप से स्विच करता है। Honda City Hybrid  26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है।


फीचर्स


Honda City Hybrid में 8-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, अमेजन इको और गूगल असिस्टेंट के साथ लेटेस्ट होंडा कनेक्ट एप मिलता है। ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें ऑटो लॉक फंक्शन है। कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Content Writer

Parminder Kaur