होंडा कार्स ने फिर से शुरू की 155 डीलरशिप्स

5/13/2020 10:52:34 AM

ऑटो डैस्क: होंडा कार्स इंडिया ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा है कि कम्पनी ने भारत में कुल 155 डिलरशिप्स को खोल दिया है, जहां जरूरी ऑपरेशन्स भी शुरू कर दिए गए हैं। कुल मिला कर 118 शोरूम्स और 155 सर्विस आउटलेट्स को खोला गया है। सरकार द्वारा लॉकडाउन में कुछ छूट देने के बाद ऐसा किया गया है।

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान

कम्पनी का कहना है कि डीलर स्टाफ और ग्राहकों की सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाएगा इसके अलावा कम्पनी सेनिटाइजेशन का भी खास ध्यान रखेगी। कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग राजेश गोयल का कहना है कि सेफ्टी सबके लिए की जिए यह हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारे डीलर पार्टनर, सेनिटाइजेशन, सेफ्टी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे। हमारा सर्विस स्टाफ डॉक्टर्स आदि की कार ब्रेकडाउन होने पर खास ध्यान देगा।

आपको बता दें कि होंडा के पास जैज़, अमेज़, WR-V, सिटी, सिविक और CR-V जैसी कारें है। कम्पनी अपने सेल्स और सर्विस नेटवर्क को भारत के 263 शहरों में चला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static