Honda ने भारत में लॉन्च की Activa 6G, जानें क्या है खास इस नैक्स्ट जनरेशन स्कूटर में

1/16/2020 12:29:08 PM

ऑटो डैस्क: होंडा ने आखिरकार एक्टिवा 6जी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है जिसमें से स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 63,912 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है, वहीं डीलक्स वेरिएंट की कीमत 65,412 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी बुकिंग्स शुरू हो गई हैं वहीं इसकी डिलीवरी जनवरी के अंत से शुरू होने वाली है।

नई एक्टिवा 6G में किए गए बदलाव

डिजाइन व आकार में किया गया बदलाव

एक्टिवा 6जी को कम्पनी कई बदलावों के साथ लेकर आई है। इसमें बेहतर इंजन, आकर्षक ग्राफिक्स व इसके आकार में थोड़ा बदलाव किया गया है। पुराने मॉडल के 1761mm की लंबाई के मुकाबले नए मॉडल को 1833mm रखा गया है। वहीं व्हीलबेस को भी 22mm बढ़ाकर 1260mm कर दिया गया है।

  • नई होंडा एक्टिवा 6जी में नए LED हैडलैंप, नए LED DRLs, नई सीट, नए डिजाइन वाले टर्न इंडिकेटर, शानदार ग्राफिक्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है।

प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक

दूसरा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। एक्टिवा बीएस6 में 109 सीसी (बीएस6) इंजन लगा है जो 7.6 बीएचपी की पॉवर व 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बदलाव की बात की जाए तो इस इंजन को प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस किया गया है, जो बेहतर पावर देने के साथ माइलेज को भी बढ़ाने में मदद करती है।

साइलेंट स्टार्ट टैक्नोलॉजी

होंडा एक्टिवा 6जी में साइलेंट स्टार्ट टैक्नोलॉजी को शामिल किया गया है साथ ही स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, साइड स्टैंड इंजन इन्हिबिटर व एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप भी इसमें दी गई है।

मिला 6 रंगों का विकल्प

नई एक्टिवा को 6 रंगों के विकल्प में लाया गया है। ग्राहक इसे ब्लैक, डैजल यलो मेटैलिक, पर्ल प्रशियस वाइट, मैट एक्सेस ग्रे मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड तथा ग्लिटर ब्लू मेटैलिक में खरीद सकेंगे।

  • आपको बता दें कि वर्तमान मॉडल के मुकाबले नई एक्टिवा 6जी की कीमत में 7978 रुपये की वृद्धि हुई है, भारतीय बाजार में यह टीवीएस जुपिटर तथा हीरो मैस्ट्रो एज को कड़ी टक्कर देगी।

 

Hitesh