Honda ने BS VI इंजन के साथ पेश की नई Activa 125, जानें खूबियां

6/13/2019 5:06:26 PM

ऑटो डैस्क : होंडा ने भारत में BS VI इंजन के साथ नई Activa 125 को पेश कर दिया है। नए मॉडल में कई बदलाव देखने को मिले हैं। नई एलईडी हेडलैंप्स के साथ इसमें इस बार फ्यूल फिलर कैप बाहर की तरफ दिया गया है। नई होंडा एक्टिवा 125 पर कम्पनी 6 साल की वारंटी दे रही है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। इसे 6 रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसकी बिक्री सितंबर 2019 में शुरू की जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है।

स्कूटर में किए गए अहम बदलाव

नई होंडा एक्टिवा 125 बीएस-6 में नया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्टैंड इंडिकेटर, माइलेज, रेंज और स्पीड आदि को शो करता है। नई एक्टिवा 125 बीएस-6 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 125cc सिंगल सिलेंडर PGM-FI HET इंजन लगा है जो 8 बीएचपी की पॉवर व 10.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। 

  • आपको बता दें कि भारत सरकार 1 अप्रैल 2020 से नए बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू करने वाली है ऐसे में कम्पीटिशन के चलते दोपहिया वाहन कंपनिया अपने बाइक व स्कूटर को बीएस-6 इंजन के साथ ला रही है।
     

Hitesh