BS-VI इंजन के साथ होंडा ने लॉन्च की नई Activa 125, जानें कीमत

9/12/2019 5:34:06 PM

ऑटो डैस्क : होंडा ने आखिरकार BS-VI इंजन के साथ नई Activa 125 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 67,490 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसे कई बदलावों के साथ लाया गया है। नई होंडा एक्टिवा 125 बीएस-6 में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है जिस वजह से यह स्टैंडर्ड एक्टिवा के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक माइलेज प्रदान करता है।

डिजाइन में किया गया बदलाव

नई एक्टिवा 125 में बैटरी के उपर की ओर लगे फ्रंट एप्रन में सामान्य बदलाव किए गए हैं। साथ ही इसके साइड पैनल में क्रोम का प्रयोग किया गया है। LED DRL's के साथ इसमें मैट-फिनिश व ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

फीचर्स की बात की जाए तो नई एक्टिवा 125 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है जोकि कई फीचर्स जैसे कि स्टैंड इंडिकेटर, माइलेज, रेंज, स्पीड, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर आदि को दर्शाता है।

  • इसमें साइड स्टैंड इन्हिबिटर लगा है यानि जब तक साइड स्टैंड नीचे है तब तक यह स्कूटर शुरू नहीं होगा। इसके अलावा एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप व सामने की ओर नया ग्लव बॉक्स दिया गया है। 

PunjabKesari

इंजन

नई एक्टिवा 125 में 124सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड, बीएस6, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8.4 बीएचपी की पावर व 10.54 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ ही इसमें i3S स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को भी शामिल किया गया है। 

6 साल की वारंटी

नई होंडा एक्टिवा 125 के साथ कम्पनी 6 साल की वारंटी दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। इसे 6 रंगों के विकल्प व तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, अलॉय व डिस्क में उपलब्ध करवाया जाएगा। होंडा एक्टिवा 125 बीएस6 का उत्पादन शुरू हो चुका है और इसे देश भर की डीलरशिप्स पर सितंबर 2019 के आखिर में पहुंचा दिया जाएग। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static