11 सितम्बर को लॉन्च होगी Honda Activa 125 बीएस-6 वर्जन

9/7/2019 1:27:09 PM

ऑटो डेस्क : होंडा स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा स्कूटर के पहले बीएस -6 वर्जन के लॉन्च की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। भारत में इसकी लॉन्च की तारीखों की घोषणा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने नई होंडा एक्टिवा 125 को 11 सितंबर 2019 को लॉन्च करने की घोषणा की है। नई होंडा एक्टिवा 125 cc देश की पहली बीएस-6 कम्प्लायंट स्कूटर है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह नए बीएस-6 उत्सर्जन नियमों के लागू होने से सात महीने पहले इसे लॉन्च करेगी।

आपको बता दें कि नए उत्सर्जन नियमों के तहत, 1 अप्रैल, 2020 से केवल BS-6 वाले वाहनों को मंजूरी दी गई है। इस वजह से, देश की सभी ऑटो कंपनियां BS-6 में अपने वहीँ वाहनों को अपडेट कर रही हैं। 

 

Honda Activa 125 बीएस-6 में संभावित फीचर्स होंगे शामिल 

 

 

एक्टिवा 125 के बीएस -6 संस्करण को होंडा ने जून में ही पेश किया था। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च की तारीखों की घोषणा की है। नई होंडा एक्टिवा 125 बीएस -6 इंजन से उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए कम पॉवर का इस्तेमाल करेगी। बीएस-6 का अनुपालन करने वाली होंडा एक्टिवा 125 में अल्टेरनेटिंग करंट जनरेटर- एसीजी और आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

 

 

उम्मीद है कि होंडा एक्टिवा के बीएस -6 मॉडल की कीमत होंडा एक्टिवा 125 बीएस -4 मॉडल की तुलना में 10-15% अधिक होगी।  भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा बीएस 4 मॉडल की कीमत 60,627 (एक्स-शोरूम)  रुपये से शुरू होती है। 

Edited By

Harsh Pandey