4जी सपोर्ट के साथ अाएगा Nokia 2010 का नया वर्जन

4/2/2018 5:15:49 PM

जालंधर- पिछले साल एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 3310 फोन को नए अवतार में पेश किया था। वहीं अब Nokia 2010 को नए अवतार में लांच किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार अगले साल नोकिया के पहले हैंडसेट की 25वीं सालगिरह है और इसी मौके पर कंपनी Nokia 2010 का नया वर्जन लांच करेगी। हांलाकि एचएडी ग्लोबल की तरफ से अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि Nokia 2010 को नए डिजाइन में पेश किया जाएगा और इसमें कलर स्क्रीन के साथ 4G कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। इसके साथ ही Nokia 2010 में नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिए जाने की उम्मीद है। 


बताया जा रहा है कि नए फोन को A10 का नाम दिया जा सकता है और यह फोन रेड, ब्लैक और येल्लो कलर वेरियंट में पेश हो सकता है। वहीं सबसे खास बात है कि इस फोन में व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसी एप्स भी सपोर्ट करेंगे। बता दें कि इस फोन की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही सामने अाएगी। 
 

Punjab Kesari