Nokia X7 को मिलनी शुरू हुई खास अपडेट, मिलेेंगे नए फीचर्स

12/23/2018 12:19:28 PM

गैजेट डेस्क- हाल ही में HMD Global ने चीन में नोकिया X7 को लांच किया है। वहीं अब कंपनी नोकिया X7 को एंड्रॉइड 9 पाई देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के मुताबिक यह अपडेट ना केवल एंड्रॉइड 9 पाई लेकर आती है बल्कि इस अपडेट में स्मार्टफोन के लिए कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी रोल-आउट किए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने नोकिया 8 (2017), Nokia 7 और Nokia 6 (2018) के लिए भी इस लेटेस्ट अपडेट को रोल-आउट किया था।

स्पेसिफिकेशन्स 
नोकिया X7 में 6.18-इंच प्योर डिस्प्ले IPS LED panel है जिसका रिजॉल्यूशन 2246×1080 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 710 SoC के साथ Adreno 616 GPU है। फोन में 3,500mAh बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। 

ड्यूल कैमरा सेटअप

वहीं फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है और इसमें पहला सेंसर 12-मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 13-मेगापिक्सल है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल कैमरा है।
 

Jeevan