Hisense ने भारत में लॉन्च किए 6 Smart TV, कीमत 11,990 रुपये से शुरू

8/7/2020 2:43:59 PM

गैजेट डैस्क: टेलिविजन निर्माता कंपनी Hisense ने भारत में एक साथ 6 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनकी कीमत 11,990 रुपये से शुरू होकर 33,990 रुपये तक जाती है। भारतीय ग्राहकों के लिए इन्हें पॉप्युलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसेकि ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, TataCliq, और रिलायंस डिजिटल के जरिए उपलब्ध किया जाएगा। इनकी बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को 9 अगस्त तक टीवी की खरीदारी पर 5 साल की पैनल वॉरंटी दी जाएगी।

कंपनी ने Hisense A71F सीरीज़ के तहत तीन 4K डिस्प्ले वाले टीवी और Hisense A56E सीरीज़ के तहत तीन फुल-HD डिस्प्ले वाले टीवी लॉन्च किए हैं।

  • 32 इंच वाले फुल-HD टीवी की कीमत 11,990 रुपये और 40 इंच वाले फुल-HD टीवी की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है।
  • 43 इंच मॉडल की कीमत 20,990 रुपये है।
  • इनके अलावा 4K सीरीज़ में 43 इंच मॉडल की कीमत 24,990 रुपये।
  • 50 इंच मॉडल की कीमत 29,990 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 33,990 रुपये बताई गई है।

इन TVs में क्या मिलेगा खास

  1. Hisense 4K TV पैनल्स में बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए डॉल्बी विजन HDR टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।
  2. बेहतर साउंड के लिए इनमें डॉल्बी एटमॉस की सपॉर्ट मिलती है।
  3. साउंड आउटपुट की बात करें तो 32 इंच मॉडल में 20 वॉट के स्पीकर्स, 43 इंच मॉडल में 24 वॉट के स्पीकर्स, 50 इंच और उससे बड़े मॉडल में 30 वॉट के स्पीकर्स दिए गए हैं।
  4. कनेक्टिविटी के लिए इनमें ड्यूल बैंड Wi-Fi की सपोर्ट दी गई है।
  5. सभी एंड्रॉयड टीवी 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और गूगल असिस्टेंट व गूगल प्ले स्टोर के साथ आते हैं।
  6. इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है और इनका रिमोट वॉइस कमांड्स को भी सपोर्ट करता है।
  7. खास बात यह है कि इनके साथ आप ब्लूटूथ हेडफोन भी कनेक्ट कर सकते हैं।

Choose One

Hitesh