Hero ने अपनी इन बाइक्स में शामिल किया IBS फीचर, जानें इसके बारे में

2/20/2019 9:53:13 AM

ऑटो डेस्क- हीरो मोर्टकोर्प ने अपनी 125cc से कम क्षमता वाली कई बाइक्स को अपने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम IBS से लैस कर दिया है। इसमें Hero Splendor Plus से लेकर Hero Glamour तक शामिल हैं। IBS फीचर रियर ब्रेक लगाने पर फ्रंट और रियर ब्रेक के बीच ब्रेक एक्शन का डिस्ट्रिब्यूशन करता है। हालांकि इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जुड़ने के बाद इन बाइक्स की कीमत में 500 से 2000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि यह सेफ्टी फीचर 125cc से नीचे वाले सभी टू-व्हीलर्स में 1 अप्रैल 2019 की समयसीमा से अनिवार्य हो गया है।

स्प्लेंडर प्लस सीरीज
आईबीएस जुड़ने के बाद स्प्लेंडर प्लस सीरीज की कीमत में 650 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। सेल्फ स्टार्ट आईबीएस वेरियंट की कीमत 52,860 रुपए और i3S के साथ आईबीएस वेरियंट की कीमत 54,150 रुपए हो गई है। इसके अलावा पैशन प्रो ड्रम ब्रेक में आईबीएस जुड़ा है, जिसकी कीमत अब 54,475 रुपए हो गई है।

हीरो पैशन

पैशन एक्स प्रो ड्रम ब्रेक की कीमत 56,100 रुपए हो गई है। Glamour Programmed FI की कीमत सबसे ज्यादा 2,000 रुपए बढ़ी है। आईबीएस के बाद अब इस बाइक की कीमत 68,900 रुपए हो गई है। 

Jeevan