हीरो मोटोकॉर्प दिसंबर में लांच करेगी नई Passion XPro 110
11/18/2017 7:23:44 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी एक नई बाइक को लांच करने वाली है। इस नई बाइक का नाम एक्सप्रो होगा और इसे 18 दिसंबर, 2017 को लांच किया जाएगा। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में iSmat तकनीक को शामिल किया है, जिससे इस बाइक की माइलेज बेहतर होगी। उम्मीद की जा रही है कि पैशन एक्सप्रो की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 57,000 रुपए हो सकती है।
फीचर्स
पैशन एक्सप्रो में 110 सीसी का इंजन होगा जोकि 9.3bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई पैशन में iSmart आन-आफ तकनीक की भी सुविधा होगी। क्लच लीवर दबाए जाने पर स्विचिंग और स्विच करने पर इंजन स्वतः बंद हो जाएगा।
इसके अलावा डिजाइन के मामले में नई पैशन 110 अपने 100 सी सीबिल के समान होगा। वहीं इसमें एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया जा सकता है।