कोरोना वायरस संक्रमितों की जान बचाने के लिए हीरो ने दान किए दो फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल

8/9/2020 12:47:26 PM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने दो फर्स्ट रिस्पॉन्डर व्हीकल (FRVs) गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में दान किए हैं। इन्हें कंपनी ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत दान किया है। इन वाहनों का इस्तेमाल कोरोना वायरस से हो रही जंग में अस्पताल द्वारा ग्रामीण इलाकों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा ये अस्पताल के आस-पास मौजूद इलाकों में मरीजों को अस्पताल तक लानें में भी मदद करेंगे। 

फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल तैयार करने के लिए इस बाइक का हुआ इस्तेमाल

इन FRVs को बनाने के लिए कंपनी ने अपनी हीरो एक्सट्रीम 200R को कस्टम-बिल्ट किया है। इनमें जरूरी मेडिकल उपकरणों जैसे डिटैचेबल फर्स्ट-एड किट, ऑक्सीजन सिलेंडर और फायर एक्सटिंगुशर को लगाया गया है। इसके अलावा इनमें सायरन भी लगा है। 

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ इनफॉर्मेशन ऑफिसर व चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, हेड कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, विजय सेठी ने बताया है कि कोरोना वायरस से हो रही जंग में हीरो मोटोकॉर्प की यह नई पहल है। हीरो मोटोकॉर्प फर्स्ट-रिस्पॉन्डर व्हीकल दान कर रही है, जिसकी मदद से फ्रंटलाइन कर्माचारी ग्रामीण और आस-पास के इलाकों में मरीजों की मदद कर पाएंगे।
 

Choose One

Hitesh