6 मई से हीरो मोटोकॉर्प शुरू कर रही है उत्पादन, कर्मचारियों को करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

5/4/2020 4:13:29 PM

ऑटो डैस्क: देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प अपने प्लांट को 6 मई से खोलने जा रही है। एक आधिकारिक बयान में कम्पनी के कहा है कि प्लांट में निर्माण से जुड़े कुछ आवश्यक कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। वहीं कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सुविधा दी जा रही है। कम्पनी केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कदम उठा रही है।

आपको बता दें कि सरकार ने अब कई क्षेत्रों में उद्योग को शुरू करने की भी अनुमति दे दी है। हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ, पवन मुंजाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब हम अपने संयंत्रों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। कम्पनी नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण पर भी विषेश ध्यान रखेगी।

 

 

Hitesh