इस साल लांच हो सकती है हीरो मोटोकॉर्प 200cc ऑफ रोडर
1/1/2018 11:20:55 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero Motorcorp अपनी 200cc ऑफ-रोड मोटरसाइकिल को डेवलप करने पर काम कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक भारतीय बाजार में पेश कर सकती हैं। रिर्पोट अनुसार, कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष में 200cc की नई मोटरसाइकिल उतारेगी। अब सवाल यह है कि वह हीरो एक्सट्रीम 200s या फिर 200cc की कोई ऑफरोडिंग मोटरसाइकिल को लांच करेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि हीरो इंपल्स को अक्टूबर 2011 में पेश किया गया था और इस साल मार्च में इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया। कंपनी ने इसे कम बिक्री के चलते बंद कर दिया क्योंकि ग्राहक इस प्रोडक्ट को और ज्यादा पावरफुल चाह रहे हैं।