Hero ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता बाइक, Bajaj CT100 को मिलेगी कड़ी टक्कर

6/2/2020 6:10:04 PM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने सबसे सस्ते HF Deluxe बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। HF Deluxe किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 46,800 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। ग्राहक इसे दो ऑप्शन्स स्पोक व्हील व अलॉय व्हील में खरीद सकेंगे। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत कम्पनी ने 47,800 रुपये बताई है। 

आपको बता दें कि इस बाइक का इलेक्ट्रिक स्टार्ट BS6 वेरिएंट जनवरी में ही लॉन्च कर दिया गया था, जिसकी कीमत 56,675 रुपये (एक्स शोरूम) है। अब कम्पनी ग्राहकों के लिए इसका सबसे सस्ता किक स्टार्ट वेरिएंट लेकर आई है जोकि इलैक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट से 9875 रुपये कम कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इस सेगमेंट में HF Deluxe किक स्टार्ट वेरिएंट सीधे ही बजाज सीटी 100 को कड़ी टक्कर देगा। 

PunjabKesari

इंजन

Hero HF Deluxe में 100cc का इंजन लगा है जो एक्ससेन्स तकनीक के साथ फ्यूल इंजेक्शन को भी सपोर्ट करता है। यह इंजन 8000 rpm पर 7.94 bhp की पॉवर तथा 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

i3S तकनीक

कंपनी का दावा है कि इस बाइक में i3S तकनीक को शामिल किया गया है जिससे 9 प्रतिशत अधिक माइलेज मिलती है। ऐसे में अनुमान है कि इस बाइक की बिक्री में जल्द ही इजाफा होने वाला है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static