Hero Electric ने मार्किट में पेश की दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

8/20/2019 5:51:36 PM

ऑटो डेस्क : Hero Electric ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए मॉडल्स - Optima ER और Nyx ER को लॉन्च किया है। इन दोनों की कीमत क्रमशः 68,721 रुपये और 69,754 रुपये रखी गई है।

 

बता दें कि कीमतों को नार्थ-ईस्ट की बजाय पूरे भारत के लिए तय किया गया है। यह दोनों मॉडल्स Optima और Nyx इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट्स हैं। ER का मतलब है एक्सटेंडेड रेंज जो इन नए वेरिएंट मॉडल्स पिछले मॉडल्स के मुक़ाबले ज़्यादा दूरी तय करने के लायक बनाता है। 

 

Hero Electric Optima ER और Nyx ER की ख़ास बातें

 

 

 

हीरो इलेक्ट्रिक की दोनों नए ई-स्कूटर्स की बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग पर ऑप्टिमा ईआर 110 किलोमीटर और एन्वाइएक्स ईआर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। दोनों नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

 


कंपनी ने कहा है कि सही तरीके से देखभाल और रखरखाव करने पर इन स्कूटर में लगी बैटरी 5 साल तक चल सकती है। इनके फीचर्स में शामिल है - अलॉय व्हील्स , एलईडी हेडलाइट्स , डिजिटल स्पीडोमीटर , टेलीस्कोपिक सस्पेंशन आदि। 

Edited By

Harsh Pandey