जानें आपके पुराने iPhone को कब मिलेगा iOS 15 का अपडेट

9/17/2021 12:36:24 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने अपने कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट के दौरान आईफोन 13 सीरीज, एप्पल वॉच सीरीज 7,आईपैड और आईपैड मिनी को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन iOS 15 और iPad OS 15 की भी घोषणा की है।

इन आईफोन मॉडल्स को मिलेगा यह अपडेट
एप्पल नए iOS 15 को 20 सितंबर को रिलीज करेगी। इसे iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE (2nd generation) और iPod Touch (7th generation) पर उपलब्ध किया जाएगा।।

नए iOS 15 में मिलेंगे ये फीचर्स
इस नए वर्जन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें प्राइवेसी एनहेंसमेंट के लिए सेंटर स्टेज को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा फेसटाइम फीचर को पहले से ज्यादा इम्प्रूव किया गया है। सिरी की ऑफलाइन सपोर्ट भी इसमें शामिल की गई है। फोटो में टैक्स्ट को सर्च करने की भी सुविधा इसमें मिलेगी।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static