अब गर्मियों में भी आसानी से कर सकेंगे मोटरसाइकिल पर सफर

6/8/2018 10:15:08 AM

- बनाया गया हैलमेंट में लगाने वाला एयर कूलर

- 15 प्रतिशत तक कम करेगा हैलमेंट के अंदर का तापमान

जालंधर : गर्मियों के दिनों में हैलमेट लगा कर मोटरसाइकिल चलाने में काफी परेशानी होती है। विशेष रूप से ट्रैफिक-जाम जैसी स्थिति में फंसने पर चालक के पसीने छूट जाते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए बैंगलोर की हैलमेट निर्माता कम्पनी ब्लू आरमर हैलमेट्स (BluArmor Helmets) ने ऐसा समाधान निकाला है जिससे गर्मियों के दिनों में हैलमेट पहने हुए ही आपके चेहरे को ठंडा रखा जा सकेगा। कम्पनी ने डिटैचेब्ल एयर कूलर यूनिट बनाया है जो हैलमेट के अंदर के तापमान को बाहर के तापमान से 15 प्रतिषत तक कम कर देगा जिससे तपती धूप में भी सफर तय करने में चालक को काफी मदद मिलेगी। कम्पनी ने बताया है कि इस ब्लूस्नैप (BluSnap) नामक यूनिट को सिर्फ 30 सैकिंड्स में फुल फ्रेम हैलमेट के साथ अटैच कर उपयोग में लाया जा सकता है और यह काफी सुरक्षित भी है। 

 

60-ml पानी भरने की पड़ेगी जरूरत

यह एयरकूलर एक ब्लैक बॉक्सी डिवाइस है जिसमें 60-ml पानी का रिजर्वर लगा है। इसका उपयोग करने के लिए आपको इसमें पानी भरने की जररूत होगी। इसके अलावा इलैक्ट्रिक फैन भी इसमें लगा है जो नॉन रिमूवेबल बैटरी से पावर लेकर काम करता है। 

 

10 घंटों तक लगातार कर सकते हैं उपयोग

इस एयर कूलर में ज्यादातर स्मार्टफोन्स में उपयोग में लाई जाने वाली 2,500 mAh क्षमता की Li-ion रीचार्जेब्ल बैटरी को लगाया गया है जो एक बार फुल चार्ज होकर 10 घंटों तक इस एयर कूलर का उपयोग करने में मदद करती है। कम्पनी ने बताया है कि इसे चार्जर के जरिए 6 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

 

इस तरह कर सकते हैं यूज़

ब्लू स्नैप डिवाइस को हैलमेट में बनाए गए चिन ऐरिए पर अटैच किया जाता है। इसके साथ एक इलास्टिंक स्ट्रिप भी दी गई है जो झटका लगने पर इसे अपनी जगह से हिलने से बचाती है। डिवाइस को 1 सैकिंड में ऑन व ऑफ किया जा सकता है व जरूरत पड़ने पर आसानी से दूसरी हैलमेट पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

डिवाइस में लगा एयर फिल्टर

कम्पनी ने दावा करते हुए बताया है कि इसमें फिल्टर ऐलीमेंट् लगाया गया है जो मिट्टी व बैक्टीरिया को हैलमेट के अंदर आने से रोकते हैं। इसे खास तौर पर हैलमेट के अंदर गर्मी व उमस होने से रोकने के लिए बनाया गया है। 

 

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

जहां तक सुरक्षा का सवाल है तो दुर्घटना होने पर या हैलमेट के साथ किसी भी चीज़ के टकराने पर इसके पीछे की ओर लगा माऊंट, डिवाइस से अलग हो जाता है जिससे चोट लगने से चालक को बचाया जा सकता है। इस डिवाइस को सेफ्टी और कम्फर्ट को ध्यान में रख कर बनाया गया है। आने वाले समय में इसे भारत में 1,948 रुपए कीमत में उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है वहीं अमरीका में 29 डॉलर में इसे उपलब्ध करवाया जाएगा। 
 

Punjab Kesari