क्या खत्म हो गई है Reliance Jio की बादशाहत? कम हो रहे हैं कंपनी के ग्राहक

2/18/2022 1:12:35 PM

गैजेट डेस्क: रिलायंस जियो के ग्राहक दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। TRAI ने दिसंबर 2021 का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक जियो के ग्राहक कम हुए हैं जिसका पूरा फायदा भारती एयरटेल और बीएसएनएल को मिला है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो को लगभग सवा करोड़ ग्राहकों का नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी भी Jio का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 36 परसेंट है। इसके बाद एयरटेल 30.81 परसेंट मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

TRAI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Vi को भी नुकसान हुआ है। Vi ने 16 लाख यूजर्स गंवाए हैं। इसका फायदा भारती एयरटेल को मिला है जिसने कि 4.5 लाख ग्राहकों को ऐड किया है। दिसंबर महीने में BSNL को भी फायदा मिला है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो अपने इनएक्टिव कस्टमर्स को हटाने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नवंबर में हुए प्रीपेड टैरिफ हाइक के कारण लो-इनकम वाले यूजर्स BSNL की ओर चले गए हैं।

Content Editor

Hitesh