चुनावों में अपना दुरुपयोग रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है फेसबुक?

3/31/2018 3:09:31 PM

जालंधरः फेसबुक ने चुनावों के दौरान अपने प्लैटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए नए कदमों की घोषणा की है। बतौर फेसबुक, इसके लिए वह अपने प्लैटफॉर्म से फर्ज़ी अकाउंट और फेक न्यूज़ फैलाने वाले विदेशी मूल के पेज हटाएगी, विज्ञापन पारदर्शिता बढ़ाएगी और फर्ज़ी खबरों पर लगाम लगाएगी। फेसबुक फेक न्यूज़ रोकने के लिए थर्ड-पार्टीज़ से साझेदारी कर रही है।

 

बदा दें कि फेसबुक के लिए दिन- ब - दिन मुश्किलें बढती ही जा रही है। कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद अमेरिका और ब्रिटेन के समाचार पत्रों में माफी मांगने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट एक बार फिर विवादों के घेरे में अा खडी हुई है। फेसबुक पर अब एंड्रॉयड डिवाइसिस से फोन नंबर व टेकस्ट मैसेज से जुडा डाटा हासिल करने का अारोप लगा है। आर्ट्स टेक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक द्वारा एकत्रित किए गए यूजर्स के डाटा को देखने पर पता लगा है कि उसमें यूजर्स के  कॉन्टेक्ट, टेलीफोन नंबर,  टेकस्ट मैसेज और कॉल की अवधि को सेव रखा गया है। 

Punjab Kesari