Happy Teacher's Day 2020: गूगल खास डूडल बनाकर अनोखे अंदाज में कर रहा सेलिब्रेट

9/5/2020 12:58:50 PM

गैजेट डैस्क: आज 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है और ऐसे मौके पर गूगल ने भी खास डूडल बना कर इसे सेलिब्रेट किया है। कोरोना काल के चलते देश भर में सभी कॉलेज, स्कूल व संस्थान बंद हैं और ऐसे समय में ऑनलाइन क्लासेज के जरिए सारा काम हो रहा है। शिक्षा के इस बदलते स्वरूप को Google ने अपने Doodle में दर्शाया गया है।  टीचर्स डे के मौके पर Google Doodle में आपको किताब, लैपटॉप, स्के्ल, फल, बल्बह, स्कूंल की घंटी, पेंसिल, मुखौटे, तितली और कलर करने वाले बोर्ड आदि देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षस दिवस मनाया जाता है। देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को आता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। क्योंकि जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रपति थे तब उनके कुछ पुराने छात्र उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने आते थे और उस समय में उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर ही मनाया जाए। उस दिन से लेकर आज तक इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
 

Hitesh