घाव को 2 मिनट में बंद कर देगा यह डिवाइस

5/8/2018 10:20:56 AM

जालंधर: त्वचा पर घाव होने पर खून को बहने से रोकने व उसे कम समय में ठीक करने के लिए एक ऐसे डिवाइस को बनाया गया है जो महज 2 मिनटों में घाव को बंद कर देगा जिससे आपातकालीन समय में रोगी को काफी मदद मिलेगी। इस हैंडहैल्ड 3D स्किन प्रिंटर को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के रिसर्चर्स द्वारा तैयार किया गया है। इस गैजेट में बायोलॉजिकल मैटीरियल alginate से बनाई गई शीट लगी है जिसे त्वचा पर लगाने से यह स्किन सैल्स का निर्माण करती है व जख्म को भरने में मदद करती है।

 

 

इस डिवाइस का उपयोग करने से पहले यूजर को थोड़ी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आप बिना घाव को धोए आसानी से उस पर इस गैजेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। 1 किलोग्राम से भी कम वजनी (0.8 kg) इस गैजेट का फिलहाल चूहों और सूअरों पर टैस्ट किया गया है। क्लिनिक में इंसानों पर इस तकनीक का टैस्ट करना अभी बाकी है। 

Punjab Kesari