आधे से ज्यादा मोबाइल यूजर्स नहीं कर रहे इंटरनैट डाटा का उपयोग

6/21/2019 11:17:32 AM

गैजेट डैस्क : भारत में कम कीमत पर इंटरनैट डाटा प्लैन्स उपलब्ध होने के बाद भी आधे से ज्यादा मोबाइल यूजर्स इसका हिस्सा नहीं बन पाए हैं। सितंबर 2016 में जियो के आने से मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या पिछले 30 महीनों में (ट्राई के मुताबिक) दोगुनी से ज्यादा बढ़कर लगभग 53 करोड़ पर पहुंच गई है। एवरेज डाटा का इस्तेमाल भी 10 गुना बढ़कर 9GB मंथली हो गया है। 

  • डाटा कीमतों में भारी गिरावट आई है जिससे प्रति जीबी डाटा 250 रुपए से गिर कर 15 रुपए प्रति जीबी पर आ गया है। इसके बावजूद भारत के 116 करोड़ मोबाइल यूजर्स में से आधे से ज्यादा (लगभग 63 करोड़) के पास इंटरनेट कनैक्शन ही नहीं है।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने टैलीकॉम सैक्टर में टैरिफ वॉर की शुरुआत की थी, लेकिन अब टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपने दाम को गिराने वाले नहीं है। ऐसे में कम्पनियां अपने लो-वैल्यू सब्सक्राइबर्स की छंटनी कर सकती हैं। 

Hitesh