सावधान! Whatsapp में आपके निजी मैसेज को किया जा सकता है एडिट

8/9/2018 1:53:33 PM

जालंधर- इजरायल की सिक्योरिटी फर्म के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि व्हाट्सएप में एक बग है जिससे आपके व्हाट्सएप मैसेज को एडिट किया जा सकता है।शोधकर्ताओं का कहना है कि हैकर्स व्हट्सएप के इस बग का फायदा गलत कामों के लिए उठा सकते हैं। हैकर्स चाहें तो ग्रुप में अापके द्वारा भेजे गए मैसेज को एडिट कर उसे किसी के भी नाम से भेजकर आपको गुमराह कर सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=rtSFaHPA0C4

वहीं एजेंसी ने वीडियो के जरिए इसका एक डेमो भी दिखाया है। जिसमें बताया है कि कैसे आपके दोस्तों के बीच के मैसेज को एडिट करके आपके ऑफिस वाले ग्रुप में आपके बॉस के नाम से भेजा सकता है। अापको बता दें कि पिछले महीने ही फेसबुक ने व्हाट्सएप के लिए मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा तय की है यानि एक ही मैसेज को एक बार में आप 5 से ज्यादा ग्रुप में शेयर नहीं कर सकते हैं।

दूसरी तरफ सरकार ने भी व्हाट्सएप पर फेक न्यूज पर लगाने को लेकर कड़े कदम उठाने को कहा है। अब देखना होगा कि व्हाट्सएप में अाई इस खामी को कंपनी कब तक दूर करती है। 

Jeevan