Coronavirus: किराना सामान की डिलीवरी करने वाली एप्स की डाउनलोडिंग में हुआ भारी इजाफा

3/20/2020 12:14:40 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में समय के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा है। घरों से बाहर निकलने पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है, इसी लिए लोग अपने ही घरों में कैद हैं। खाने पीने की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग इस समय ऑनलाइन ग्रोसरी (किराना) सामान डिलीवर करने वाली एप्स की सबसे ज्यादा डाउनलोडिंग कर रहे हैं और इनमें भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। 

  • Apptopia नाम की एक कम्पनी ने रिपोर्ट के जरिए बताया है कि पिछले एक सप्ताह में अमरीका में इंस्टाकार्ट, वॉलमार्ट जैसी एप्स की डेली डाउनलोडिंग में 218 फीसदी और 160 फीसदी का इजाफा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन एप्स को प्रतिदिन 50 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया जा रहा है। फिलहाल भारत को लेकर एप्प डाउनलोडिंग से जुड़ा कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है।

भारत में लोगों को आ रही यह समस्या

ऑनलाइन ग्रोसरी (किराना) सामान डिलीवरी की बात अगर भारत की करें तो लोगों का कहना है कि सामान ऑर्डर करने पर या तो उनकी डिलीवरी कैंसिल हो रही है या फिर देर से हो रही है। वहीं भारत में फुड डिलीवरी एप की डाउनलोडिंग में भी 250 फीसदी का भारी इजाफा देखने को मिला है।

Hitesh