एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर GPlayed टॉर्जन का खतरा, आसानी से हो सकती है हैकिंग

10/13/2018 12:41:27 PM

गैजेट डेस्क- अगर अाप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर अापके लिए खास है। Cisco Talo के शोधकर्ताओं एक नए तरीके के एंड्रॉयड टॉर्जन (वायरस) का पता लगाया है जिसमें नाम 'GPlayed' है। इस एप को लेकर लोग धोखे में हैं, क्योंकि इसका आईकन गूगल प्ले-स्टोर जैसा ही है और यह गूगल प्ले मार्केटप्लेस में है। शोधकर्ताओं का मानना है कि GPlayed नाम का यह वायरस बैकिंग वायरस जैसा ही है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर वायरस अटैक्स के मामले सामने अा चुके हैं।


पहुंच सकता है नुक्सान

यह वायरस आपके बैंक से जुड़ी जानकारियों पर सबसे पहले अटैक करता है और पिन व पासवर्ड हैकर्स तक पहुंचाता है। यह आपके स्मार्टफोन की लोकेशन को भी ट्रैक करता है। वहीं यह वायरस डेस्कटॉप से आपके फोन में आसानी से आ सकता है। 

अासानी से हैकिंग

इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस वायरस वाली एप में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो हैकर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इस वायरस के जरिए हैकर्स आपके फोन में रिमोट कंट्रोल के जरिए अन्य एप्स और प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं

Jeevan