इन दमदार खूबियों के साथ भारत में लांच हुआ GoPro HERO एक्शन कैमरा

3/31/2018 10:03:31 AM

जालंधरः अमरीका की टैक्नोलॉजी कंपनी GoPro ने कल भारत में अपना नया एक्शन कैमरा लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए कैमरे को ‘हीरो’ नाम से पेश किया है। इस कैमरे की खासियत यह है कि यह कैमरा 10 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगा। 

 

कीमत और बिक्रीः 

GoPro HERO एक्शन कैमरे की कीमत 18,990 रुपए है और यह 2 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यानि ग्राहक इस कैमरे को जल्द ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते है। वहीं, बता दें कि इस कैमरे की प्री बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। 

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस कैमरे में 4.95 सेंटीमीटर की टच स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल्स है। कैमरे में 10 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है। इस कैमरे में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इस कैमरे से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा इसमें वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। 

Punjab Kesari