स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और फिल्म स्टूडियो की नज़र में Goongoonalo का अनोखा लाइसेंसिंग मॉड

1/16/2026 11:18:25 AM

गैजेट डेस्क : आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कलाकारों द्वारा संचालित म्यूज़िक प्लेटफॉर्म Goongoonalo ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, फिल्म स्टूडियो और डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कई प्रोडक्शन हाउस और ओटीटी प्लेटफॉर्म इस प्लेटफॉर्म के ओरिजिनल म्यूज़िक कैटलॉग को लाइसेंस करने के लिए शुरुआती स्तर पर बातचीत कर रहे हैं। किसी स्वतंत्र म्यूज़िक प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च से पहले इस तरह की रुचि को असाधारण माना जा रहा है।

इस बढ़ती दिलचस्पी की प्रमुख वजह Goongoonalo का आर्टिस्ट-सेंट्रिक अप्रोच है। यह प्लेटफॉर्म गायकों, संगीतकारों, गीतकारों और म्यूज़िक प्रोड्यूसर्स द्वारा मिलकर तैयार किया गया है, जहां हर ट्रैक पूरी तरह ओरिजिनल होता है। यहां कलाकार अपने संगीत के कॉपीराइट के सह-मालिक होते हैं और कंटेंट पारंपरिक म्यूज़िक लेबल्स या एल्गोरिदम-ड्रिवन ट्रेंड्स से प्रभावित नहीं होता। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए इसका मतलब है—ऐसा संगीत जो नया है, प्रामाणिक है और पहले से बार-बार इस्तेमाल नहीं किया गया।

फिल्म मेकर्स और वेब-सीरीज़ प्रोड्यूसर्स को Goongoonalo की म्यूज़िक लाइब्रेरी खास तौर पर आकर्षित कर रही है। इस कैटलॉग में शास्त्रीय और लोक धुनों से लेकर इंडी पॉप, फ्यूज़न और एक्सपेरिमेंटल साउंड तक की विस्तृत रेंज मौजूद है। अलग-अलग भाषाओं, भावनाओं और शैलियों में उपलब्ध यह संगीत बैकग्राउंड स्कोर, टाइटल म्यूज़िक और थीम ट्रैक्स के लिए एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर रहा है।

PunjabKesari

Goongoonalo का पारदर्शी लाइसेंसिंग ढांचा भी इसकी बड़ी ताकत माना जा रहा है। चूंकि कलाकार स्वयं अपने कंटेंट के सह-मालिक हैं, इसलिए लाइसेंसिंग से जुड़े फैसले सीधे और आपसी सहमति से लिए जाते हैं। इससे कलाकारों को न्यायसंगत पारिश्रमिक मिलता है और प्रोडक्शन हाउस को स्पष्ट अधिकारों के साथ तेज़ क्लीयरेंस की सुविधा—वह भी बिना किसी मध्यस्थ के—उपलब्ध होती है।

प्री-लॉन्च दौर में देश के कई शहरों के रिकॉर्डिंग स्टूडियो रचनात्मक गतिविधियों से भरे हुए हैं। कलाकार आपसी सहयोग के तहत बिना फीस के साथ काम कर रहे हैं, जो मौजूदा म्यूज़िक इंडस्ट्री में बेहद कम देखने को मिलता है। इसका सीधा असर एक तेजी से बढ़ते ओरिजिनल म्यूज़िक कैटलॉग के रूप में सामने आ रहा है, जिस पर अब कंटेंट प्लेटफॉर्म्स की खास नज़र है।

इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में Goongoonalo स्वतंत्र फिल्मों, ओटीटी सीरीज़, डॉक्यूमेंट्री और ब्रांडेड कंटेंट के लिए ओरिजिनल म्यूज़िक लाइसेंसिंग का एक अहम केंद्र बन सकता है।

आधिकारिक लॉन्च को लेकर बढ़ती उत्सुकता के बीच, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और फिल्म स्टूडियो से मिल रही यह शुरुआती प्रतिक्रिया Goongoonalo के मजबूत और संभावनाओं से भरे भविष्य की ओर संकेत करती है—जहां कलाकार अपने काम के असली मालिक होंगे और कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा नया, मौलिक और सच्चा संगीत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

static