खबरों के बदले पब्लिशर्स को पैसे देगी गूगल, इन देशों में सबसे पहले की इस प्रोग्राम की शुरुआत

6/26/2020 3:02:41 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने नए लाइसेंसिंग प्रोग्राम का ऐलान कर दिया है जिसके तहत न्यूज़ पब्लिशर्स को खबरों के बदले पैसे दिए जाएंगे। फिलहाल इस प्रोग्राम की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और जर्मनी में की गई है। इसके तहत गूगल हाई-क्वालिटी कंटेंट के बदले में पब्लिशर्स को पैसे देगी। इस प्रोग्राम के तहत न्यूज पब्लिशर्स को काफी फायदा होने वाला है क्योंकि अभी कमाई के लिए उनकी 80 फीसदी निर्भरता गूगल विज्ञापन पर ही है, लेकिन इस प्रोग्राम के तहत पब्लिशर्स ज्यादा कमा सकेंगे वहीं लोगों को भी ओरिजिनल कंटेंट ही मिलेगा।

कंपनी का बयान

गूगल ने इस प्रोग्राम की घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही दुनियाभर के पब्लिशर्स इस प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। न्यूज़ पब्लिशर्स दर्जनों देशों से गूगल न्यूज़ के साथ जुड़े हुए हैं। इस प्रोग्राम के तहत गूगल ऑडियो, वीडियो, फोटो और स्टोरी के लिए पैसे देगी। ये कंटेंट गूगल मोबाइल एप्प पर ही उपलब्ध होगा। 

Hitesh