गूगल ने Pixel 3 XL के लिए जारी की अपडेट, बड़ी नॉच को छुपाना होगा संभव

10/15/2018 10:14:24 AM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल ने हाल ही में अपने Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन्स को लांच किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी द्वारा नॉच डिजाइन के साथ लांच किया गया Pixel 3 XL काफी लोगों को इसके डिजाइन के कारण पसंद नहीं आया। इसकी वजह है कि इस स्मार्टफोन का नॉच बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले बड़ा है। वहीं कंपनी ने कहा है कि नॉच डिस्प्ले को हटाने के लिए अपडेट दे दिया गया है, लेकिन अभी के लिए यह फोन की डेवलपर सेटिंग्स का हिस्सा है। माना जा रहा है कि अाने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। 

अपडेट

इस अपडेट के बाद  नॉच की सेम हाइट पर एक ब्लैक बार मिल जाएगा जिससे आपको नॉच को छुपा सकते हैं। हालांकि इसके चलते यूजेबल डिस्प्ले कम हो जाएगी, लेकिन यूजर्स को बड़ी नॉच की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकेगा। 

कीमत

अापको बता दें कि Google Pixel 3 की शुरुआती कीमत 71,000 रुपए है, जिसमें आपको 64जीबी स्टोरेज मिल रही है। इसमें 128जीबी स्टोरेज भी आ रही है जिसकी कीमत 80,000 रुपए है। वहीं Google Pixel 3 XL भी 64GB/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसकी कीमतें क्रमश: 83,000 रुपए और 92,000 रुपए हैं। 
 

Jeevan