गूगल ने दी प्रतिक्रिया, कहा हम फिक्स करेंगे Pixel XL की फास्ट चार्जिंग समस्या

8/17/2018 4:59:04 PM

जालंधर- हाल ही में Pixel XL स्मार्टफोन यूजर्स ने एंड्रॉइड 9 Pie अपडेट के बाद इसमें चार्जिंग स्लो होने की शिकायत की थी। वहीं इसके बाद कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वो इस समस्या को फिक्स करने पर काम कर रही है। कंपनी एक सॉफ्टवेयर फिक्स पर काम कर रही है जोकि फास्ट चार्जिंग कैपिबिलिटी को रिस्टोर करेगा।

कंपनी का बयान

गूगल का कहना है कि वो इस इश्यू पर एक्टिव होकर काम कर रहा है और कुछ ही वक्त में इस समस्या को फिक्स कर दिया जाएगा। गूगल ने हायर क्वालिटी के एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए दो साल पहले पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।

क्या है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel XL इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ने पिछले हफ्ते शिकायत की थी कि थर्ड-पार्टी चार्जिंग डिवाइसिस से फोन फास्ट चार्ज नहीं हो रहा है। कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की थी कि स्मार्टफोन के साथ आपूर्ति किए गए स्टॉक फास्ट चार्जिंग एडाप्टर भी स्मार्टफ़ोन को जल्दी से चार्ज करने में सहायक नहीं हो रहा है।

Jeevan