Microsoft Xbox में भी काम करेगा गूगल वॉइस असिस्टेंट

9/28/2019 4:02:29 PM

गैजेट डेस्क : अब आप माइक्रोसॉफ्ट के Xbox गेमिंग कंसोल के साथ गूगल वर्चुअल असिस्टेंट का उपयोग कर सकते हैं। इस बात को लेकर कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।

 

Xbox One सभी गूगल डिवाइसिस से हो सकेगा कनेक्टेड 

 

 

अपने आधिकारिक ब्लॉग नोट में कंपनी ने बताया कि अब गूगल अस्सिटेंट सपोर्ट को Xbox Action कमांड पैनल में शामिल कर दिया गया है। नए Xbox एक्शन को पब्लिक बीटा वर्जन के तौर पर रिलीज़ कर दिया गया है। अभी यह केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। नया Xbox Action गूगल के सभी डिवाइसिस पर काम करेगा। 

 

Xbox गेमर अब वॉयस कमांड का उपयोग करके कंसोल को नियंत्रित कर सकते हैं जैसे और उसे चालू या बंद कर सकते हैं, स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, प्ले कर सकते हैं या वीडियो पॉज कर सकते हैं। Xbox Action दोनों एंड्राइड और आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।  

Edited By

Harsh Pandey