Google ने कम रैम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स के लिए पेश की Gmail Go एप्प

10/10/2020 3:16:51 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी जीमेल एप्प के लाइट वर्जन Gmail Go को पेश कर दिया है जिसे कि जल्द ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया जाएगा। जीमेल गो एप्प को खासतौर पर कम रैम पर काम करने वाले व एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। ऐसा करने से ज्यादा-से-ज्यादा लोग गूगल की फ्री ईलेम सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस लाइट जीमेल गो एप्प में सारे फीचर्स मुख्य जीमेल एप्प वाले ही हैं और यूजर को इसका इस्तेमाल करते समय भी एक जैसा ही अनुभव मिलेगा, लेकिन इस एप्प में स्क्रीन पर नीचे की तरफ दिखने वाला Meet बटन नहीं दिया गया है, यानी गूगल मीट इंटिग्रेशन इसमें नहीं मिलेगी। जीमेल गो एप्प के साथ 15GB फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर की जा रही है।

Hitesh