सुंदर पिचाई ने कहा, आने वाले समय में भारत से पूरी होंगी दुनिया की जरूरतें

2/2/2022 5:47:27 PM

गैजेट डेस्क: अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का कहना है कि आने वाले समय में भारत एक बड़ा डिजिटल हब बनेगा और इस डिजिटल भारत को रफ्तार देने के लिए गूगल फ्यूल का काम करेगी। आने वाले समय में भारत से ही दुनिया की जरूरतें पूरी होंगी। इसके अलावा सुंदर पिचाई ने डिजिटल भारत में गूगल के निवेश को आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि गूगल ने पिछले साल भारत डिजिटाइजेशन फंड के जरिए 10 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया था। हाल ही में गूगल ने भारती एयरटेल में 1 बिलियन डॉलर निवेश करने की साझेदारा की घोषणा की है।

Content Editor

Hitesh