क्रोम ब्राउजर पर ऐड्स ब्लॉक कर देगी गूगल, बचाएगी फोन की बैटरी

5/16/2020 2:36:55 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब क्रोम ब्राउजर पर यूजर्स को हैवी ऐड्स नहीं दिखाई जाएंगी और अगस्त से इन्हें ब्लॉक कर दिया जाने लगेगा। कम्पनी ने दावा किया है कि क्रोम से हैवी ऐड्स हटाकर फोन की बैटरी बचाई जा सकेगी। इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी और ब्राउजिंग एक्सपीरियंस भी यूजर्स को मिलेगा।

गूगल ने अपने ऑफिशल ब्लॉग में कहा है कि हाल ही में हमने पाया कि वेब पेजिस पर दिखने वाले ढेर सारे ऐड्स की वजह से डिवाइस की बैटरी और नेटवर्क डाटा तेजी से खर्च हो जाता है और यूजर्स को इसके बारे में पता तक नहीं लगता। गूगल ने बताया है कि क्रोम ऐसे सभी ऐड्स ब्लॉक कर देगा, जो 4MB नेटवर्क डाटा या फिर किसी 30 सेकेंड पीरियड में 15 सेकेंड तक CPU यूजेस लिमिट को क्रॉस करेंगे। इसके अलावा टोटल 60 सेकेंड CPU यूजेस क्रॉस करने वाले ऐड्स को भी ब्लॉक कर दिया जाएगा।

 

Hitesh