Google सर्च हो जाएगी और भी बेहतर, शामिल होने जा रहे ये फीचर्स

9/30/2021 1:28:37 PM

गैजेट डेस्क: Google ने अपनी सर्च को बेहतर बनाने के लिए कई फीचर्स पेश किए हैं जिन्हें जल्द ही गूगल सर्च में शामिल कर दिया जाएगा। ऐसा होने से आपको गूगल पर कुछ भी सर्च करना आसान हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने अपने वर्चुअल सर्च टूल Google लेंस को अपडेट कर दिया है। अब गूगल लेंस में AI-पॉवर्ड लैगवेंज फीचर दिया जा रहा है। इसको लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से Twitter के जरिए जानकारी दी है।



इमेज सर्च करना होगा और भी आसान
गूगल सर्च को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। इसकी मदद से टेक्स्ट के साथ फोटो को भी सर्च किया जा सकेगा। इससे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कुछ भी सर्च करने में साहूलियत होगी।

यूजर्स को मिलेंगी पहले से सटीक सर्च ऑप्शन्स
Google के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर राघवन ने बताया है कि अगर रास्ते में आपकी बाइक खराब हो जाए और आपको उसे ठीक करने के लिए गाइडलाइंस की जरूरत है तो आपको बस गूगल लेंस से साइकिल के खराब पार्ट पर फोक्स करना है, उसकी फोटो क्लिक करके आप सर्च बॉक्स में पोस्ट करके सही वीडियो ट्यूटोरियल को सर्च कर पाएंगे।
 

 

Content Editor

Hitesh