Google जल्द लाने वाली है अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन

5/8/2019 4:47:31 PM

गैजेट डैस्क : फोल्डेबल स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियों में अगला नाम गूगल का हो सकता है। गूगल अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। इस बात की जानकारी गूगल पिक्सल डिविजन के हेड मारियो क्यूरोज द्वारा दी गई है। Cnet की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'हम जरूर इस टेक्नॉलजी से लैस नए प्रोटोटाइप को तैयार करने में जुटे हुए हैं। गूगल का कहना है कि फोल्डेबल टैक्नोलॉजी को लेकर हम उस वक्त से सोच रहे हैं जब से फोल्डेबल स्मार्टफोन को बनाने का निर्णय कम्पनियों द्वारा लिया गया था।

नई हार्डवेयर टैक्नोलॉजी पर हो रहा काम

पिक्सल के हेड मारियो ने बताया है कि हम फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ नई हार्डवेयर टैक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं। अभी इस प्रोडक्ट को लेकर घोषणा नहीं की जा सकती। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को इस इंडस्ट्री का फ्यूचर कहा जा सकता है। सभी बड़ी कम्पनियां इस तरह के फोन्स तैयार कर रही हैं। हुवावेई और सैमसंग जैसी कम्पनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को पेश भी कर चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2023 तक हाई-एंड स्मार्टफोन मार्केट में 3 करोड़ यूनिट्स की बिक्री होगी और उनमें से 5 प्रतिशत हिस्सेदारी फोल्डेबल फोन्स की हो जाएगी।

Hitesh