Google सर्च को और आसान बनाएगा ये नया फीचर

11/27/2018 12:51:35 PM

गैजेट डेस्क- टैक जायंट गूगल ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर की मदद से गूगल सर्च में आपके सीधे सवालों का जवाब एक ही लाइन में मिल जाएगा यानी अगर आपने ब्राउजर में कोई भी सवाव पूछा तो उसका एक ही जवाब होगा। वहीं इससे पहले हम कई बार जो चीज सर्च करना चाहते हैं उसका करेक्ट जवाब हमें नहीं मिल पाता है। बताया जा रहा है कि इस नए फीचर को मोबाइल वेब, एंड्रॉयड और iOS के लिए जारी किया जाएगा। 


कंपनी का बयान

गूगल ने कहा कि, ' वो कैलकुलेशन, यूनिट कन्वर्सेशन और लोकल टाइम को सिंगल सर्च रिजल्ट के रुप में दिखाएगा।' इससे पहले अगर हम गूगल से कुछ भी पूछते थे तो उससे रिलेटेड हमारे सामने कई लिंक्स दिखाई देते थे।

अापको बता दें कि गूगल ने इस टेस्टिंग फीचर को मार्च के महीने में बंद कर दिया था और अब कंपनी इस फीचर को डायरेक्ट जवाब के रुप में लेकर आ रही है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि सर्च के दौरान यूजर्स को कोई विज्ञापन न देखने को मिले।

Jeevan