7 मई से शुरू होने जा रहा है Google का सालाना I/O कॉन्फ्रेंस

1/26/2019 12:21:39 PM

गैजेट डेस्कः हर साल होने वाला Google का सालाना I/O कॉन्फ्रेंस इस वर्ष 7 मई से शुरू होगा। यह 9 मई तक चलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में पूरी दुनिया से डेवलपर्स शामिल होते हैं और गूगल के एक्सपर्ट्स से सीधी बातचीत कर कई तरह की जानकारी हासिल करते हैं। इसके अलावा इस कॉन्फ्रेंस में गूगल के लेटेस्ट डेवलपर प्रोडक्ट्स का फर्स्ट लुक भी जारी किया जाता है। 

इस बार यह कॉन्फ्रेंस माउन्टेन व्यू के शोरलाइन एम्पीथिएटर में होने जा रहा है। गूगल ने 12 लाइन का एक ट्वीट किया है, जिसके साथ एक वीडियो लिंक भी दिया गया है। इसके बारे में कहा गया है कि यह टेक्स्ट का ही वॉइस नैरेशन है। इसमें कुछ म्यूजिक के साथ कुछ ऐसी इमेज है, जिसे समझना आसान नहीं है।

यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि इसमें गूगल ने क्या बताना चाहा है, पर माना जा रहा है कि यह कोई ऐसा प्रोग्रामिंग पजल है जिसे आसानी से डिकोड कर पाना ज्यादातर ट्विटर यूजर्स के लिए संभव नहीं हो सकेगा। 
 

Jeevan