एक बार फिर प्ले स्टोर से हटाई गई ToTok एप, यूजर्स की जासूसी का लगा आरोप

2/16/2020 2:57:15 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने एक बार फिर ToTok एप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इस एप पर आरोप है कि इसके जरिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार लोगों की जासूसी कर रही है। इससे पहले भी इस एप को प्ले स्टोर से हटाया जा चुका है लेकिन इसे दोबारा से उपलब्ध कर दिया गया था।

  • आपको बता दें कि ये एप UAE समेत मिडिल ईस्ट के कई देशों, यूरोप, एशिया, अफ्रीका और नॉर्थ अमेरिका में काफी लोकप्रिय है जिस वजह से इसे एंड्रॉयड और iOS जैसे प्लैटफोर्म्स पर लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है।
  • न्यू यॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट के जरिए बताया था कि UAE की सरकार इस एप का इस्तेमाल लोगों की कनवर्शेशन, मूवमेंट, रिलेशनशिप, अपॉइंटमेंट, साउंड और इमेज को ट्रैक करने के लिए करती है।

ToTok ने दी प्रतिक्रिया

ToTok एप के को-फाउंडर ने जासूसी के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि इससे पहले भी प्ले स्टोर से इस एप को हटा दिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे प्ले स्टोर पर दोबारा से जगह दे दी गई। मौजूदा समय में एप्पल और गूगल दोनों ने ही इसे अपने-अपने एप्लीकेशन स्टोर से हटा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static