Huawei की बढ़ी मुश्किलें, एंड्रॉयड ने अफिशियल वैबसाइट से हटाए हुवावेई स्मार्टफोन्स

5/26/2019 4:59:20 PM

गैजेट डैस्क : अमरीका द्वारा चीनी कम्पनी हुवावेई पर बैन लगाने के बाद दिन-ब-दिन कम्पनी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गूगल ने पहले ही हुवावेई के स्मार्टफोन्स पर एंड्रॉयड अपडेट देने से मना कर दिया था, कि अब कम्पनी के स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड की ऑफिशियल साइट से हटा दिया गया है। गूगल ने हुवावेई के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Huawei P30 Pro और फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate X को एंड्रॉयड की ऑफिशियल साइट Android.com से डिलीट कर दिया है।

इस सैक्शन से हटाए गए हुवावेई स्मार्टफोन्स

फोन एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स को पहले वेबसाइट के 'लेटेस्ट और ग्रेटेस्ट' सेक्शन में जगह दी गई थी वहीं इन्हें सैमसंग गैलेक्सी S10 5G, LG V50 ThinQ 5G और Xiaomi Mi Mix 3 5G जैसे लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन्स के साथ रखा गया था, लेकिन अब इन्हें साइट से हटा दिया गया है।

मौजूदा यूजर्स को भी हो सकती हैं दिक्कतें

संभावित है कि आने वाले समय में हुवावेई के मौजूदा यूजर्स को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मिुताबिक हुवावेई ने प्लान बी के तहत नया खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बना लिया है। कम्पनी का कहना है कि यह सभी लोकप्रिय एप्स को सपोर्ट करेगा और इसे अगले साल की पहली तिमाही में लाया जा सकता है।

Hitesh