फ्रॉड एप्लिकेशन्स की ख़बर पर गूगल ने लिया एक्शन, प्ले स्टोर से रिमूव कीं एप्स

12/6/2018 10:02:59 AM

गैजेट डैस्क : प्ले स्टोर पर ऐसी 8 लोकप्रिय एप्स सामने आई थीं जो यूजर्स के साथ फ्राड कर रही थीं। इनमें से 7 एप्स चीनी कम्पनी चीता मोबाइल की थी, वहीं एक Kika Tech कम्पनी की थी। खबरों के जरिए इस मुद्दे के उजागर होने के बाद आखिरकार गूगल ने एक्शन लिया है। गूगल ने इन एप्स की जांच की तो पाया कि ये गूगल की नीतियों का उल्लंघन कर रही थीं जिसके बाद इन्हें तुरंत एक्शन लेते हुए प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। 

एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की इंटरनल इनवैस्टीगेशन ने पाया कि इन एप्स में ऐसे कोड्स को शामिल किया गया है जो ऐड फ्रॉड करने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं। गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने इन आरोपों को बहुत गंभीरता से लिया है और गूगल डिवैल्पर पालिसीज़ का उल्लंघन होने पर CM बैटरी डॉक्टर, CM लॉन्चर व अन्य एप्स को हटा दिया है। 

Hitesh