Google 3 अगस्त को लॉन्च करेगी किफायती पिक्सल फोन, इतनी हो सकती है कीमत

7/31/2020 1:15:32 PM

गैजेट डैस्क: गूगल 3 अगस्त को नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक यह किफायती अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 4a होगा। गूगल के लेटेस्ट टीजर के मुताबिक यह फोन दमदार बैटरी, पावरफुल कैमरा, लो-लाइट कैमरा और मैक्रो लेंस के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक लॉन्चिंग कार्यक्रम की जानकारी साझा नहीं की गई है।

Google Pixel 4a की संभावित कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी गूगल पिक्सल 4A स्मार्टफोन की कीमत 349 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) के आस-पास रख सकती है। इसे वनप्लस नॉर्ड को कड़ी टक्कर देने के लिए ही लाया जा रहा है।

Google Pixel 4a के संभावित फीचर्स

गूगल पिक्सल 4A में यूजर्स को 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। कंपनी इसे 12.2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ लाएगी हालांकि इसके फ्रंट कैमरे को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

 

Hitesh