लोगों की तस्वीरों को चुरा रहीं 29 फोटोज़ एप्स, पता लगने पर गूगल ने लिया एक्शन

2/4/2019 1:08:41 PM

- तुरंत की प्ले स्टोर से रिमूव

गैजेट डैस्क : गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी 29 एप्स का पता लगाया गया है जो यूजर्स की तस्वीरों को चुरा रही थीं जिसके बाद गूगल ने तुरंत इन पर एक्शन लेते हुए इन्हें प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है। ये एप्स यूजर की फोटोज को ब्यूटीफाई करने व उसे और बेहतर बनाने के काम में लाई जाती हैं, जिस वजह से लोग इन्हें काफी तेजी से डाऊनलोड कर रहे थे, लेकिन असल में यह आपके द्वारा अपलोड हुई फोटोज को चोरी कर लेती हैं और इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा है। 

एप्स में दिख रहे पोर्नोग्राफी से जुड़े विज्ञापन

आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से बहुत-सी एप्स फुल स्क्रीन ऐड्स दिखा रही हैं जिनमें पोर्न ऐड्स भी शामिल हैं। वहीं कुछ एप्स आपके फोन मेें किसी कान्टैक्स्ट को लेकर ऐड्स दिखाती हैं। जिनके जरिए आपकी निजी जानकारी को चुराया जाता है। इनमें मुख्य एप्स प्रो कैमरा ब्यूटी, कार्टून आर्ट फोटो, इमोजी कैमरा, सुपर कैमरा, फोटो एडिटर, वालपेपर्स HD और सैल्फी कैमरा प्रो हैं। 

तुरंत फोन से रिमूव करने की जरूरत

एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक समस्या का पता लगने के बाद चाहे इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, लेकिन इनमें से 11 एप्स को 1 लाख बार डाऊनलोड किया जा चुका है वहीं इनमें से तीन के अब तक 10 लाख डाऊनलोड्स हो चुके हैं, यानी इन्हें तुरंत फोन में से रिमूव करने की जरूरत है। ताकि आपकी निजी फोटोज सुरक्षित रहें। 

Hitesh